KL Rahul-Athiya wedding: घोड़ी चढ़ने को तैयार केएल राहुल, जानें प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरी जानकारी

KL Rahul-Athiya wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की इंटिमेट वेडिंग सोमवार 23 जनवरी को होने की उम्मीद है। शादी की तैयारियों में दोनों के परिवार जूट गए हैं। करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार ये कपल अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

अथिया-केएल के प्री-वेडिंग फंक्शन (KL Rahul-Athiya pre wedding function)

रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और राहुल प्री-वेडिंग सेरेमनी एक इंटीमेट कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू होंगे जो आज यानी 21 जनवरी के शाम को आयोजित की जाएगी। इसके बाद कल यानी 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी की रस्में होगी। समारोह शेट्टी के खंडाला हाउस में होगा। फिर 23 जनवरी को करीबी परिवार और दोस्तों के बीच शादी की रस्में अदा की जाएंगी।

केएल राहुल और अथिया ने शादी को लेकर साधी चुप्पी

जहां सोशल मीडिया पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें जोरों पर है। फैंस इस जोड़ी को फेरे लेते देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल और अथिया अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है। ऐसा लगता है कि उनके परिवारों ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। केएल राहुल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि उनके घर को रोशनी से सजाया गया है।

केएल राहुल और अथिया अपनी शादी पर बोलने से भले कतरा लें, लेकिन तस्वीरें और वीडियोज से साफ पता चलता है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अथिया और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को होगी। खबरें ये भी है कि इनकी शादी में करीबी लोगों को ही बुलाया गया है। मतलब साफ है सुनील शेट्टी अपनी प्यारी बेटी की शादी को हो-हल्ला करके नहीं करना चाहते हैं। वैसे अब कुछ दिन और फिर सब साफ हो जाएगा।

The post KL Rahul-Athiya wedding: घोड़ी चढ़ने को तैयार केएल राहुल, जानें प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरी जानकारी appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments