Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का सामने आया फर्स्ट लुक 'हाथ में हथौड़ लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद'

Gadar 2: First look of Sunny Deol's film Gadar 2 came out 'Hindustan Zindabad with hammer in hand'

Gadar 2 Poster :
एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब 22 साल बाद ‘गदर 2’ का पोस्टर जारी किया गया है, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. सनी देओल के इस अवतार को देखकर फैंस उतावले हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गदर 2 के पोस्टर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सामने आया ‘गदर 2’ का पोस्टर
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सनी देओल कुर्ता और पैजामा पहने हुए दिख रहे हैं. सिर पर पगड़ी बांधे सनी देओल हाथ में हथौड़ा लिए हुए हैं. सनी देओल पोस्टर में काफी गुस्से में दिख रहे हैं. पोस्टर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा है.

पोस्टर को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा है, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं. ‘गदर 2′ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’

सोशल मीडिया पर छाई ‘गदर 2’
‘गदर 2’ से सनी देओल के फर्स्ट लुक पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा है- ‘तारा सिंह आ गया है’ वहीं एक और फैन लिखते हैं- ‘अब तबाही होगी’ आपको बता दें फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. सनी देओल की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. पिछले 22 साल से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में एक बार फिर सनी देओल के साथ अमीषा पटेल नजर आएंगी. फिल्म ‘गदर 2’ को डायरेक्शन भी अनिल शर्मा ही कर रहे हैं.

0/Post a Comment/Comments