आ रही है मारुति की सबसे सस्ती अल्टो कार.. साढ़े तीन लाख कीमत.. लुक बदला, सीएनजी वाला मॉडल भी पेश ...

मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, लॉन्च से पहले नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो 2022 की क्लियर इमेज सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। ऑल न्यू मारुति ऑल्टो 800 लॉन्च से पहले टीवीसी शूट के दौरान इस एंट्री लेवल हैचबैक की तस्वीर लीक हो गई है। आपको जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि लीक इमेज में नई ऑल्टो 2022 मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर दिखती है। नई ऑल्टो ज्यादा ऊंची, ज्यादा स्पेस वाली और बेहतर फीचर्स से लैस होगी।

स्पष्ट दिख रही नई ऑल्टो
2022 Maruti Alto की हाल ही में विज्ञापन शूट की गई है और इस दौरान पहली दफा इसकी साफ-साफ तस्वीर दिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर के महीने में इसे अनवील किया जा सकता है और फिर अक्टूबर के दरमियां इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है। दरअसल, लंबे समय से लोगों को नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो का इंतजार है। कई वर्षों से जनता ऑल्टो के अपडेट होने के इंतजार में है, साथ ही कंपनी भी इनकी बिक्री कम होने से परेशान है। ऐसे में अब बेहतर लुक और फीचर्स वाली ऑल्टो 2022 को सड़कों पर उतारने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
बेहतर माइलेज वाला सीएनजी ऑप्शन भी
नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो में मौजूदा 800cc के 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही नया 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि के-सीरीज पर बेस्ड होगा। नई ऑल्टो को 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। नई ऑल्टो में बेहतर माइलेज वाला सीएनजी किट लगा होगा। बाद बाकी इसकी संभावित कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा से शुरू हो सकती है। नई ऑल्टो को हरियाणा के मानेसर स्थित मारुति प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments