इसमें रसोई गैस के साथ अन्य वस्तुओं की कीमतें कम करने के वादे होंगे।घोषणा पत्र में जिन बिंदुओं को शामिल किया जाना है, उसमें अहम किसानों की कर्जमाफी का होगा। इसके साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली प्रमुख होगा। प्रदेश में ठेका प्रथा पूरी तरह से खत्म करने के नियमित भर्तियों का वादा होगा। घोषणा पत्र में शामिल बिंदु पूरी तरह से जमीनी होंगे। इन्हें पूरा करने पर कितनी राशि की जरूरत होगी तथा प्रदेश के मौजूदा संसाधनों में उन्हें कैसे पूरा जाएगा, इस बारे में भी चर्चा होगी।
रसोई गैस सस्ती करने पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करेंगे
घोषणा-पत्र में कांग्रेस का फोकस युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने पर होगा। इसे वर्तमान में व्याप्त बेरोजगारी को देखते हुए चुनौती के रूप में लिया जाएगा। इसमें सरकारी भर्तियां किए जाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार दिए जाने पर चर्चा होगी। प्रदेश में संविदा कल्चर पूरी तरह खत्म किया जाएगा। महंगाई कम करने के लिए घरेलू गैस की कीमतों में कमी करने और पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का फार्मूला तैयार होगा, जिससे ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज कम हो और आवश्यक वस्तुओं की कीमत कम की जा सके।
Post a Comment