मध्य प्रदेश: एक्शन में बीजेपी, दो जिला अध्यक्षों को हटाया...

भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिन चली बैठकों के सिलसिले के बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आ गई है।  भाजपा ने बैठकों में नेताओं के काम का आंकलन करने के बाज कार्रवाई की है. दो जिला अध्यक्षों को कार्यमुक्त कर नए लोगों को जिम्मेदारी सौपी गई है. इसमें रायसेन और जबलपुर नगर जिला शामिल हैं. ये कार्रवाई संबंधित इलाकों में निष्क्रियता के कारण लिया गया है. इस संबंध में प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने आदेश जारी किया है।

राजधानी भोपाल में दो दिनों तक चली बैठक में चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्षों ओर अन्य पदाधिकारियों की वर्किंग तुलना हुई थी. इसके बाद पार्टी ने पाया की रायसेन जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश किरार और जबलपुर जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है. उनके खिलाफ अंदरूनी विरोध भी है. इस कारण उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया. हालांकि, इन्हें पार्टी ने कार्यसमिति सदस्य बना दिया है।

रायसेन जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश किरार और जबलपुर जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर को हटाने के बाद पार्टी ने राकेश शर्मा और प्रभात साहू को जिम्मेदारी दी है. राकेश शर्मा रायसेन जिला अध्यक्ष का पद और प्रभात साहू जबलपुर नगर जिला अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

0/Post a Comment/Comments