मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति : दो सौ दिन, दो सौ सीटें जीतने का लक्ष्य...राव ने कहा काम से तय होगा नेताओं का भविष्य..

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा, 200 दिन में 200 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा करना होगा। संगठन ने 200 दिन की कार्ययोजना बनाई है। इस कार्ययोजना में मंत्री, विधायक समेत सभी नेताओं का जाना अनिवार्य होगा। पदाधिकारी को दिए गए काम की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। लक्ष्य को पूरा करने पर ही मंत्री, विधायक और नेताओं का भविष्य तय होगा।

एमपी बीजेपी 51% वोट शेयर पर काम कर रही

भोपाल में आज बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले सत्र के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री शारतेंदु तिवारी ने कहा कि भाजपा बूथ को मजबूती देने की दिशा में आगे बढ़ेगी। एमपी बीजेपी 51% वोट शेयर पर काम कर रही है। सरपंचों और निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया है। बूथ विस्तार और सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है।

उमा भारती ने मीडिया से बात नहीं की

बैठक में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और उमा भारती भी शामिल हुईं। उमा ने मीडिया से बात नहीं की। अपने साथ पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को कार में बैठाकर वे बिना बात किए ही रवाना हो गईं। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को पहली बार शामिल होने का मौका मिला।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर तोमर बोले, सरकार चर्चा के लिए तैयार
प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, हड़ताल कोई विकल्प नहीं है। चर्चा से ही सब बातों का समाधान हो सकता है। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। ग्वालियर में हाल ही में बनी सड़क में गड्ढे होने को लेकर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के विरोध प्रदर्शन पर तोमर ने कहा, पानी के प्रेशर के कारण सड़क में एक जगह गड्ढा हो गया था। कमियां निकालना आसान है, काम करना कठिन है।

0/Post a Comment/Comments