जबलपुर। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा में फर्जीवाड़ा के मामले में मुरैना पुलिस अधीक्षक के पिता को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के पिता लालजी बागरी अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत द्वारका जा रहे थे। पता चला कि वे पेशे से सरकारी शिक्षक हैं और आयकर दाता हैं।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि लालजी बागरी शासकीय माध्यमिक शाला मसनहा संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट रैगांव जिला सतना में सहायक शिक्षक हैं।
Post a Comment