नेता प्रतिपक्ष :गोविन्द सिंह का आरोप...मप्र में अघोषित आपातकाल, पटैरिया और आनंद राय से जेल में आतंकियों जैसा सलूक हुआ....

डॉ गोविन्द सिंह ने कहा- दो महीने पहले आरटीआई एक्टिविस्ट और आदिवासी भाईयों को रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीन उजाड़कर तमाम प्रोजेक्ट्स ला रहे हैं। आदिवासियों ने कम जमीन होने के चलते जमीन देने से इनकार कर दिया। डॉक्टर आनंद राय के सहयोग से आदिवासी किसानों ने रतलाम के कलेक्टर, विधायक, सांसद को जमीन पर कब्जा करने से रोका तो उन्हें बेरहमी से पीटा। किसी कार्यकर्ता ने बोतल उछाल दी वो किसी को लगी भी नहीं। लेकिन कहा कि कुछ अधिकारियों का चेहरा अंग-भंग कर दिया है। ऐसी गंभीर धाराएं लगाकर आरटीआई कार्यकर्ता डॉ आनंद राय और 17 एससी, एसटी के कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। 
आनंद राय को दुर्दांत अपराधियों वाली कोठरी में रखा गया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रतलाम से जेल भेजे गए लोगों में केवल आनंद राय ओबीसी के हैं बाकी के सब लोग एससी और एसटी के लोग थे। उन पर गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया। छह लोगों को गिरफ्तार कर जिस प्रकार फांसी कोटा होता है उस प्रकार अलग-अलग जेलों में रखा गया। आनंद राय सागर जेल में रखा छह बाई छह की कोठरी में डाला, वहां रोशनदान भी बंद कर दिया। कभी-कभार एकाध घंटे के लिए बाहर निकाला जाता था। और उसमें से भी पैरों में बेडियां डाल दी जातीं थीं। जो खुद एमडी डॉक्टर है उसे इस प्रकार प्रताडित किया। जो अंग्रेजों के समय में नहीं होता था वो आनंद राय और उनके साथ जेल भेजे गए उनके साथ किया गया। पैसा एक्ट में प्रावधान है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव के बिना जमीन नहीं ली जा सकती। सांसद और शिवराज सिंह की सरकार से मिलकर इस तरह का अत्याचार किया गया। आनंद राय की जेल की कोठरी का नक्शा हमारे पास है। वो हम आपको (मीडिया) भी देंगे।

राजा पटैरिया से किया जा रहा गंभीर अपराधियों जैसा व्यवहार
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने कहा कि राजा पटैरिया ने पन्ना के पवई में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा- मोदी सरकार संविधान उजाड़ना चाहती है। अनुसूचित जनजाति को खत्म करना चाहती है। तो आप लोग भी सतर्क रहो, मोदी की हत्या करो, मतलब चुनाव हराओ। उन्होंने केवल चुनाव हराने की बात की। भाजपा की सरकार ने उसे हत्या का मामला बना दिया।

परिजनों को जेल में नहीं मिलने दिया जा रहा
गोविन्द सिंह ने कहा- मैं राजा पटैरिया से पवई जेल में मिलने गया। उनकी पत्नी को सप्ताह में एक दिन मिलने दिया जाता था। यही हाल सागर में आनंद राय के साथ हुआ उनकी पत्नी को जेल में सिर्फ दो बार मिलने दिया जाता था। और बीच में यदि कोई और मिलने आ गया तो पत्नी को नहीं मिलने दिया जाता था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमारे साथी राजा पटैरिया बीमार हैं, हमने जेल मंत्री से अनुरोध किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दें तो उन्होंने असमर्थता जता दी।

सिवनी में आदिवासियों की हत्या पर दर्ज नहीं हो रहा केस
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सिवनी में दो आदिवासी कार्यकर्ताओं को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये गौ मांस खा रहे हैं। उनको बेरहमी से मारकर दो आदिवासियों की हत्या कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मंडला जिले के सिंगौर गांव में सरकारी जमीन पर भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे थे। बगल में एक आदिवासी भाई की जमीन थी उसपर भी कब्जा करने लगे उसने रोका तो घर के अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर बेरहमी से मारा। महिलाओं, बच्चियों को भी बेरहमी से मारा। पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही। बजरंग दल के कार्यकर्ता होने के कारण एसपी की हिम्मत नहीं हैं रिपोर्ट लेने की। वहां के वीडियो मेंरे पास है।

दतिया में कांग्रेस नेता को थाने में दी यातनाएं, टीआई ने वायरल किए वीडियो
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ग्वालियर में यूनिवर्सिटी में ज्ञापन देने गए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया तो उन्हें जेल में डाल दिया। गंभीर धाराएं लगा दीं। दतिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को ऐसी यातानाएं दी जो अंग्रेजों के समय में भी नहीं दी गईं। उन्हें लाठी डालकर लटकाया गया। दतिया के थाना प्रभारी ने वीडियो वायरल कराए कि अगर विपक्षी दल के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो उनके साथ ऐसा व्यवहार होगा।
श्योपुर से अपह्त चरवाहों का 6 दिन बाद पता नहीं
पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना दिया गया। श्योपुर में गरीब चरवाहों का अपहरण हो गया। सीएम और गृहमंत्री घोषणा कर रहे हैं कि मप्र में कोई डकैत नहीं हैं। छह दिन पहले चरवाहों का अपहरण हो गया और कहां है पुलिस प्रशासन? गोहद में तीन दिन पहले डकैती डाली गई। उमा भारती कह रहीं हैं कि मप्र में घडियाल अभयारण्य में अवैध रेत खनन हो रहा है।

0/Post a Comment/Comments