कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल के फर्जी लेटर पैड पर नियुक्तियां होल्ड करने के आदेश हो रहे जारी.. पीसीसी ने किया खंडन...


भोपाल। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों एवम् प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी होने के बाद कुछ जगह तो विवाद शुरू हो गया है, अब प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के फर्जी हस्ताक्षर करके नियुक्तियां होल्ड करने का दौर भी शुरू हो गया है। 
पहले इंदौर के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति  होल्ड करने का पत्र जेपी अग्रवाल के नाम से जारी हुआ। हालांकि इस पत्र के बाद कोई बयान जारी नहीं हुआ, अपितु इंदौर के पूर्व जिला अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने भोपाल आकर हंगामा भी किया। आज शाम को कांग्रेस के 5 और नव नियुक्त जिला अध्यक्षों भिंड, जबलपुर ग्रामीण, पन्ना, गुना और ग्वालियर  को होल्ड किए जाने के अलग अलग पत्र जारी कर दिए गए। ये पत्र सोशल मीडिया पर जारी हुए तो पीसीसी में हलचल मच गई। मीडिया विभाग एमपीसीसी के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बयान जारी करके कहा - कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री जयप्रकाश अग्रवाल के लेटर हेड पर कुछ नियुक्तियों को होल्ड करने के पत्र जारी किए हैं। यह पत्र पूरी तरह कूट रचित और असत्य है। 

0/Post a Comment/Comments