कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का दूसरा गाना छेड़खानियां रिलीज, कार्तिक- कृति की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Chhedkhaniyaan, the second song of Karthik Aryan's film Shahzada released, Karthik- Kriti's romantic chemistry

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा का दूसरा गाना 'छेड़खानियां' रिलीज हो गया है। इस गाने में कार्तिक और कृति के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में दोनों ने जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं। गाने की शुरुआत कार्तिक के परिवार के एक शॉट से होती है, जिसमें मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और अली असगर नजर आए। गाने को अरीजित सिंह और नीकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। तो वहीं इस गाने को प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। और साथ ही 'छेड़खानियां' को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

पहली बार एक्शन अवतार में दिखे कार्तिक आर्यन

हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का एक्शन अवतार देखने को मिला है। इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक के पिता के रोल में दिखाई दिए। वहीं ट्रेलर में कार्तिक और कृति की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। ओवर ऑल ट्रेलर देखकर ये समझ आ गया है कि फिल्म फुल ऑफ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है। बता दें, फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘छेड़खानियां’ का वीडियो किया शेयर

अगर इस वेडिंग सीजन आप भी किसी शादी में ठुमके लगाना चाहते हैं तो ‘छेड़खानियां’ आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट गाना है. इस गाने का हुक स्टेप भी ऑडियंस का दिल जीतते दिख रहा है. जहां इस गाने में कृति सेनन स्काई ब्लू लहंगे में ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. तो वहीं कार्तिक आर्यन भी डार्क ब्लू कुर्ते में खूब थिरक रहे हैं. गाने के वीडियो में कार्तिक और कृति के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘छेड़खानियां’ का वीडियो शेयर किया है. इस गाने को निकिता गांधी और अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. इसे प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है और गणेश आचार्य ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है.

पिछले हफ्ते आया ‘मुंडा सोणा हूं मैं’-

पिछले हफ्ते इस फिल्म का पहला गाना ‘मुंडा सोणा हूं मैं’ रिलीज हुआ था. इस गाने को भी काफी पसंद किया गया था. इस गाने पर अबतक 27 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. ये गाना यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है.

10 फरवरी को आ रहा है ‘शहजादा’ 

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 10 फरवरी को थिएटर में दस्तक देगी. लोहड़ी के मौके पर एक ग्रैंड इवेंट में ‘शहजादा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस फिल्म में कार्तिक और कृति के साथ परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

0/Post a Comment/Comments