मनी लॉन्ड्रिंग में सुकेश अब जैकलीन-नोरा के बाद चाहत खन्ना को बनाया निशाना

After Jacqueline-Nora, Sukesh now targets Chahat Khanna in money laundering

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठग सुकेश के साथ फंसी टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था। तब उसने खुद का परिचय तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे के रूप में दिया था। जेल में ही शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
इवेंट के नाम पर मुझे तिहाड़ जेल ले जाया गया
चाहत ने कहा, 'मैं 18 मई, 2018 को दिल्ली गई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एक महिला एंजल खान से मिली, जिसने कहा कि वो मेरे साथ इवेंट में जाएगी। जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली। थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उसने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हम फिर एक ग्रे इनोवा में चले गए और कुछ सेकेंड्स के भीतर मुझे एहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं। जब मैंने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हमें जेल के रास्ते स्कूल में जाना है।'
मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं
चाहत का कहना है कि ये महसूस करने के बाद कि मैं तिहाड़ में हूं, मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया और कार को रोकने के लिए कहा, लेकिन एंजल मुझे शांत करती रही और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं तिहाड़ जेल के अंदर थी।
इस बारे में आगे बात करते हुए चाहत ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं और मैं अपने दो बच्चों के बारे में सोचकर घबरा गई, जो मेरे पेरेंट्स के साथ मुंबई में थे। कार से उतरते ही हमें एक कमरे में ले जाया गया। मुझे याद है कि कमरा लैपटॉप, घड़ियों और महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था। वहां पर दुनिया भर के ब्रांडेड बैग थे। उस छोटे से कमरे में सब कुछ भरा हुआ था।'
सुकेश ने अपना परिचय जे. जयललिता के भतीजे के रूप में किया था
कमरे में चाहत का परिचय एक ऐसे व्यक्ति से हुआ जो खुद को शेखर रेड्डी कहता था। इस बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा, 'उसने एक फैंसी शर्ट के साथ, सोने की चेन पहन रखी थी। उन्होंने खुद को एक फेमस साउथ टीवी चैनल के मालिक और जे. जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान EVM से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने मेरा टीवी शो "बड़े अच्छे लगते हैं" देख रखा है और मुझसे मिलना चाहते हैं।
सुकेश ने चाहत को जेल में किया था प्रपोज
चाहत ने आगे बताया, 'मैंने उससे कहा तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया है? मैं अपने 6 महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर ये सोचकर आई हूं कि यहां पर एक इवेंट है। फिर, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वो घुटने के बल बैठ गया और कहने लगा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है। मैंने उस पर चिल्लाते हुए कहा- मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वो मेरे बच्चों का पिता बनेगा। मैं इतनी डर गई कि मैं रोने लगी।'
एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए थे
चाहत कहती हैं, 'वहां से निकलने के बाद मैं और एंजल सीधे एयरपोर्ट गए और रास्ते में, एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही उसने मुझे ये भी कहा वो वास्तव में मुझे पसंद करता है। उस समय मैं चुप रही क्योंकि मैं घर वापस जाना चाहती थी। फिर उसने मुझे अपनी वर्साचे की घड़ी उतार कर दे दी, जो उसने पहनी हुई थी।'

0/Post a Comment/Comments