बीटेक के बाद आईएफएस का लक्ष्य हासिल किया आरुषि मिश्रा ने...

उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईएफएस आरुषि मिश्रा ने आईआईटी से बीटेक करने के बाद आईएफएस बनने का लक्ष्य हासिल किया। उनके पति चर्चित गौड़ आईएएस ऑफिसर हैं (IAS Charchit Gaur). आरुषि ने काफी मेहनत करके यूपीएससी भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) में दूसरी रैंक हासिल की थी. जानिए आईएफएस आरुषि मिश्रा की सक्सेस स्टोरी.
भारतीय वन सेवा में ऑफिसर आरुषि मिश्रा का जन्म 31 जनवरी 1991 को प्रयागराज में हुआ था. उनके पिता अजय मिश्रा सीनियर एडवोकेट और मां नीता मिश्रा लेक्चरर हैं. आरुषि के छोटे भाई अर्णव मिश्रा उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. आईएफएस आरुषि मिश्रा के पति आईएएस चर्चित गौड़ (IAS Charchit Gaur) आगरा विकास प्राधिकरण में वाइस चेयरमैन हैं. आईएफएस आरुषि मिश्रा आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ हैं.
आईएफएस आरुषि मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. उन्होंने 10वीं आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 95.14 प्रतिशत और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने आईआईटी रुड़की के 2014 बैच से बीटेक पास किया है (IIT Alumni). बीटेक करने के बाद आरुषि ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri Exam) के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी थी. 
आईएफएस आरुषि मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा लिया था. उन्होंने हर विषय के हिसाब से टेस्ट सीरीज़ और स्टडी मटीरियल इकट्ठा किया था. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उन्होंने कई मॉक टेस्ट दिए थे. यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने एक कोचिंग में पढ़ाना शुरू कर दिया था. साथ ही रोजगार समाचार पत्रों में नौकरी भी ढूंढती रहती थीं. 
आरुषि मिश्रा ने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी (IFoS). इससे पहले यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 229 रैंक के साथ आईआरएस (IRS) पद अलॉट हुआ था. वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPPCS Exam) में उन्हें 16वीं रैंक और डीएसपी (DSP) पद अलॉट हुआ था. उनके लिए यह सफर आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हर असफलता के बाद दोगुनी मेहनत से तैयारी की. 
आगरा वन विभाग में तैनात आरुषि मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए कुछ खास टिप्स शेयर किए हैं. 1- यूपीएससी टॉपर्स की स्ट्रैटेजी को समझकर अपना स्टडी प्लान बनाएं. 2- एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट पर मौजूद स्टडी मटीरियल से नोट्स तैयार करें. 3- पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने के लिए रोजाना मेडिटेशन और 30 मिनट एक्सरसाइज करें. 4- ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने की कोशिश करें (UPSC Mock Test).

0/Post a Comment/Comments