भोपाल। सिविल लाइन्स विदिशा में एक परिवार के 4 लोगों ने जहर खा लिया, चारों की मौत हो गई। परिवार के मुखिया की बीमारी इसका कारण बताया जा रहा है, उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी।
जिन लोगों ने जहर खाया है वो हैं - संजीव मिश्र पुत्र काशीराम मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी बन्टीनागर, नीलम मिश्रा पत्नी संजीव मिश्रा, अनमोल मिश्रा उम्र 13 वर्ष, सार्थक मिश्रा उम्र 07 वर्ष।
संजीव मिश्रा पूर्व पार्षद रहे है, वर्तमान में पीतलमिल के पास जनता भोजनालय नाम का भोजनालय चलाते थे। प्राथमिक जांच में स्पॉट पर सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार संजीव के पुत्र को *मस्क्युलर डिस्ट्रोफी* नाम की जेनेटिक बीमारी है। जिससे परिवार 05 वर्षो से परेशान था । प्रथम दृष्टया इस परेशानी के चलते परिवार ने जहर खा लिया। पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल लाने के बाद उन सभी चारों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Post a Comment