मोदी की नसीहत... नरोत्तम के बाद रामेश्वर शर्मा का नम्बर ...?

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को फटकार के बाद अब भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा का नम्बर बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पीएमओ बीजेपी नेताओं के बयानों पर गहरी नजर रखे हुए है। और कट्टरवादी नेताओं को हाशिए पर भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो रहा है। 
बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी अब कट्टर हिंदुत्व को छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हाल में दिल्ली में हुई कार्यकारिणी में पीएम मोदी ने अपने भाषण में एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को निशाना बनाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिल्मों को लेकर जो बयान दिए जा रहे हैं, वो बंद होने चाहिए। नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता हैं और रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करते हैं। उनकी ब्रीफिंग में बीजेपी या लोकल मुद्दों के बजाय वालीबुड और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे ज्यादा होते हैं। 
अब बात करते हैं भोपाल के हुजूर क्षेत्र के एमएलए रामेश्वर शर्मा की। शर्मा बजरंग दल से बीजेपी में आए हैं और उन्हें कट्टर सांप्रदायिक भाषणों एवम् बयानों के कारण ही बीजेपी में महत्व मिला। वो लगभग हर दूसरे तीसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर बयान देते हैं। खुल कर साम्प्रदायिक भड़काने वाले बयान देते हैं। अब पीएम मोदी ने वोहरा और पसमांदा मुस्लिम पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है। बीजेपी सूत्र कहते हैं कि आक्रामक बयान देने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। नूपुर शर्मा को भले ही बंदूक का लायसेंस दे दिया हो लेकिन घर बैठा दिया गया है। नरोत्तम पर फटकार सबने सुनी, अब भोपाल विधायक के साथ ही सांसद पर भी लोगो की नजरें हैं। इनके बयान आते हैं  या नहीं। और आते हैं तो क्या इन्हे समझाइश दी जाएगी या कार्रवाई होगी? वैसे भी रामेश्वर शर्मा का विधानसभा क्षेत्र बदले जाने की चर्चा चल रही है। इनकी जगह वीडी शर्मा या भगवान दास सबनानी को टिकट दिया जा सकता है। 
यहां उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कट्टर हिंदुत्व का झंडा उठाने वाले बीजेपी विधायक टी राजा को बीजेपी हाशिए पर भेज चुकी है। राजा को वहां की बीजेपी सरकार जेल भी भेज चुकी है। 

0/Post a Comment/Comments