भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह चुनावी मूड में आ गए हैं। उनका कहना है कि मैं कमलनाथ से उनके कार्यकाल को लेकर सवाल पूछूंगा कि उन्होंने जो वादे किए थे, वे क्यों पूरे नहीं किए? कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने पिछले चुनाव के वक्त वचन पत्र में जो वचन दिए थे, वे ही पूरे नहीं किए। सीएम के इस बयान पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछेगी। आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं।
कमलनाथ का ट्वीट- जनता पूछेगी सवाल
सीएम का बयान आने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए। ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है। मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है। अगर हमारी घोषणा जनहित की है, तो आप इसे लागू करें। आप कुछ महीने के लिए सवाल बचाकर रखिए। प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है। मुझे लगता है, आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं।


जब लोग भगवा पहनने से डरते थे- शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने वह दौर भी देखा है, जब लोग भगवा पहनने में डरते थे, जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी राम के अस्तित्व को नकारते थे। वे लोग अब राम नाम की माला जप रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे लोग अब माथे पर त्रिपुंड लगाकर महाकाल महाराज के चरणों में साष्टांग दंडवत कर लेटे दिख रहे हैं। अपनी यात्राओं में भी महाकाल की गूंज कर रहे हैं। विचारों के इस बदलाव को लाने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा अपना विश्वास है कि भौतिकता की अग्नि में दंडवत इस विश्व को मानवता और शांति के दर्शन कोई कराएगा, तो वह हमारा भारत है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र स्वामी विवेकानंद ने कहा था 100 साल से ज्यादा समय हो गया है। जो अंधा है देख नहीं सकते, जो बहरे हैं वह सुन नहीं सकते, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि भारत माता एक बार फिर उठकर खड़ी हो रही है और विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर हो रही है।
Post a Comment