कांग्रेस की नियुक्तियों में विवाद, इंदौर जिला अध्यक्ष होल्ड पर...

भोपाल। कांग्रेस की अधूरी और भारी भरकम प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति केसाथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है। भोपाल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी के दबाव में जिला अध्यक्ष को बदला नहीं गया है। इंदौर में कमलनाथ समर्थक को हटा कर पचौरी समर्थक को अध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद शुरू हुआ। मामला आज ही दिल्ली पहुंचा और प्रभारी जेपी मित्तल को अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड करनी पड़ी। 
इंदौर जिले के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को हटाकर अरविंद बागड़ी को जिम्मेदारी दी गई लेकिन इसके पीछे के घटनाक्रम में एक बड़े नेता का नाम आने और हाईकमान तक शिकायतें पहुंचने से नया मोड़ आ गया है। बाकलीवाल कमलनाथ समर्थक बताए जाते हैं जबकि बागड़ी पचौरी के समर्थक हैं। पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा के एक घटनाक्रम को आधार बनाकर कांग्रेस के बड़े नेता ने पर्दे के पीछे से राजनीतिक दांव खेला और बाकलीवाल को हटाने की भूमिका बांधी। इस बीच जिला अध्यक्षों को बदले जाने की कवायद शुरू हुई और बाकलीवाल का विकल्प तलाशा गया तो बागड़ी का नाम आ गया। मगर एआईसीसी के जिला अध्यक्षों की सूची में बागड़ी का नाम जैसे ही शामिल किया तो इंदौर के कांग्रेस नेताओं का समूह भोपाल पहुंच गया। कमलनाथ के बंगले पर इन नेताओं ने नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज कराई और हाईकमान तक भी अपनी बात पहुंचाई। इस बीच बागड़ी ने इंदौर में जिला अध्यक्ष पद का प्रभार ले लिया लेकिन एक घंटे बाद ही उनकी नियुक्ति को रोक दिया गया। प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने दो लाइन की चिट्ठी जारी कर नियुक्ति को होल्ड पर डाल दिया।

इन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर हो सकता है बवाल
एआईसीसी द्वारा जिन 64 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, उनमें से भी कुछ का नाता विवादों से है। शहडोल के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के खिलाफ आदिवासी की जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला विवाद में बना हुआ है लेकिन पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी फिर दे दी है। सतना के मकसूद अहमद करीब दो दशक से जिला अध्यक्ष बने हुए हैं तो सागर के राजकुमार पचौरी की राजनीतिक पृष्ठभूमि कमजोर बताई जा रही है। भाजपा के कद्दावर नेताओं गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह के गृह जिले सागर में पचौरी व लंबे समय से शांत बैठे पूर्व सांसद आनंद अहिरवार जैसे नेता को जिम्मेदारी दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। छतरपुर जिले में विधायक जिला अध्यक्ष को हटाने की मुहिम चलाए हुए हैं जबकि वे संगठन में खासी पकड़ रखे हैं। पन्ना जिले की शारदा पाठक के खिलाफ स्थानीय स्तर पर माहौल है।

0/Post a Comment/Comments