भोपाल में आज होगी BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सभी सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष,विधायक होगे शामिल

राजधानी भोपाल में आज बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को पहली बार शामिल होने का मौका मिलेगा। बीजेपी के सांसद, विधायक भी आज की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुए फैसलों को निचले स्तर तक क्रियान्वित करने के लिए चर्चा होगी। भोपाल के पुराने आरटीओ ऑफिस में बनाए गए बीजेपी के अस्थाई प्रदेश कार्यालय परिसर में यह पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी।

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया, केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्रसिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वीडी बोले- यह बैठक ईकोफ्रेंडली होगी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया बैठक में अगले चुनाव की दृष्टि से रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बूथ विस्तारक अभियान-2 को लेकर चर्चा होगी। कार्यसमिति में वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों पर राजनैतिक प्रस्ताव आयेगा। भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिलने पर वक्तव्य भी जारी किया जायेगा। पेसा एक्ट सहित जनजाति कल्याण को लेकर किए जा रहे कार्यो तथा जनजागरूकता के लिए चलाए गयी गौरव यात्राओं पर भी जानकारी दी जाएगी। यह बैठक ईको फ्रेंडली रहेगी। प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं का प्रयोग नहीं करने का प्रयास किया जायेगां बैठक में आने वाले सभी प्रतिभागियों का ई रजिस्ट्रेशन होगा। इस दृष्टि से इस बैठक में कई नवाचार किए जा रहे है। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश में निवासरत पार्टी तथा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, राज्यसभा, लोकसभा सांसद, सभी जिलाध्यक्ष, सभी विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी।
 प्रदेश में निवासरत पार्टी तथा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, राज्यसभा, लोकसभा सांसद, सभी जिलाध्यक्ष, सभी विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी।
लहार, राघौगढ़, पिछोर जैसी हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति 
साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता गंवानी पड़ी थी। 2018 के आम चुनाव में बीजेपी को 109 सीटें मिलीं और कांग्रेस 114 सीटें जीतने में कामयाब रही। सपा-बसपा और निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बना ली थी। अब बीजेपी 2018 के इतिहास को नहीं दोहराना चाहती। बल्कि बीजेपी नेतृत्व ने लंबे समय से हार रहीं सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दिग्गी के गढ़ राघौगढ़, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह के लहार, छिंदवाड़ा, सहित कांग्रेस की मजबूत सीटों को जीतने पर भी रणनीति बनाई जाएगी। इन हारी हुई सीटों के प्रभारियों को बैठक में बुलाया गया है।
बैठक में ये होंगे शामिल
आज की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा 8 राष्ट्रीय पदाधिकारी, 6 मोर्चा के पदाधिकारी, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 223 विशेष आमंत्रित सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, विधायक और 41 जिला पंचायत अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे।
कल होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही कल यानि 25 जनवरी को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे

0/Post a Comment/Comments