भोपाल। गांधी भवन के सामने पुतला जलाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस ने विनय बाकलीवाल सहित कई नेताओं को नोटिस जारी किए हैं। माना जा रहा है कि बाकलीवाल समर्थक 7 नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
गांधी भवन के बाहर पुतला जलाने की घटना में शामिल जिनेश झंझरी,शैलू सेन, पुखराज राठौर, इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल,तेज प्रकाश राणे, संतोष वर्मा,गणपत जारवाल को नोटिस जारी किए गए हैं।
Post a Comment