फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह ‘खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल रहा है।अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग के अनुसार उसके दो साल के शोध के बाद यह पता चला कि 17,800 अरब रुपये (218 अरब डॉलर) मूल्य वाला अडाणी समूह दशकों से ‘खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल रहा है।
हालांकि, समूह ने इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया। उसने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि उसकी शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के गलत इरादे से किया गया है।
असल में गौतम अडानी की संपत्ति में 6.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। एक दिन में उनकी संपत्ति 489,99,30,00,000 रुपये गिर गई। दरअसल अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई, जिसके कारण उनके नेटवर्थ में भी गिरावट आ रही है। जहां फोर्ब्स की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक उनका नेटवर्थ 120.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।एक रिपोर्ट में दावा किया कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं।साल 2023 की शुरूआत अडानी समूह (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam adani) के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है। साल के शुरूआत से ही उनकी संपत्ति गिरती जा रही है। शेयरों में बिकवाली हावी होने के कारण उनके नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। एशिया के सबसे बड़े रईस उद्योगपति गौतम अडानी के नेटवर्थ में इतनी कमी आई कि दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में वो एक पायदान और नीचे खिसक गए थे। हालांकि तीसरे पायदान पर मौजूद जेफ बेसोज के नेटवर्थ में भी गिरावट आई और अडानी फिर से अपने स्थान पर पहुंच गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति में 6.1 अरब डॉलर यानी 489,99,30,00,000 रुपये का नुकसान हुआ।
Post a Comment