अंडर 19 महिला : भारत ने जीता विश्‍वकप, भोपाल की सौम्या ने खेला विजयी शाटल


भोपाल की बेटी सौम्‍या तिवारी ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर लिया है। सौम्‍या ने अंडर 19 विश्‍वकप के फाइनल में विजयी रन बनाकर भारत को खिताब दिलाया। जब सौम्‍या ने विजयी रन बनाया तो उसकेे माता पिता ने टीवी पर फूलों की वर्षा कर अपने बेटी का विजयी तिलक किया। 
भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट किया। फिर 14 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया।
टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन और रिषिता बसु शून्य पर नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट लिया।

0/Post a Comment/Comments