गणतंत्र दिवस पर चोरों ने बनाया पुलिसवालों को निशाना, 13 पुलिसवालों के घरों के एकसाथ ताले टूटे, कांग्रेस ने साधा सीएम पर निशाना...


भोपाल। मध्यप्रदेश के हरदा में चोरों ने 13 पुलिस अफसरों के घरों को निशाना बनाया। चोरों ने पुलिसवालों के सरकारी मकानों के ताले तोड़े और फिर नकदी-जेवर चुराकर फरार हो गए। खास बात ये है कि चोरों ने वारदात के लिए 26 जनवरी का दिन चुना था। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम पर निशाना साधा है।

एसपी बोले- बाहरी गैंग के होने की आशंका
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब 13 क्वार्टर के ताले टूटे है। वहीं दो से तीन क्वार्टर में नकदी व गहनों को चोर चुरा कर ले गए है और बाकी क्वाटर्स में से छोटे मोटे सामान की चोरी हुई है।

कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर किया वार


कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने हरदा की घटना को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कर इतने निर्भय हो गए हैं कि पुलिस वालों के यहां ही चोरी कर ली। अब शिवराज को हराना जरूरी हो गया है। 

0/Post a Comment/Comments