Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी बैलेंस करना जानती हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिविटीज की झलकियों को फैंस के साथ भी साझा करती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में साल के अंत में एक्ट्रेस ने रोलर कोस्टर राइड का लुत्फ उठाया है। शिल्पा शेट्टी ने शानदार अंदाज में न्यू ईयर की बधाई दी है।
Shilpa Shetty ने लिया रोलर कोस्टर राइड का मजा (Video)
शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो (Shilpa Shetty Video) साझा किया है। इस क्लिप में शिल्पा, व्हाइट जैकेट के साथ ब्लैक हैट और मैचिंग गल्व्स पहनी बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। शिल्पा को रोलर कोस्टर राइड के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते देखा जा रहा है। साथ ही वो साल 2022 के खत्म होने पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।
Shilpa ने यूं दी न्यू ईयर की बधाई
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’यह एक रोलरकोस्टर रहा है..सभी कठिनाइयों और नकारात्मकताओं को पीछे छोड़ते हुए…केवल HOPE को आगे ले जाना…क्योंकि आशा एक सपने का बीज है जो वास्तविकता में प्रकट हो सकता है। आशा और अपने सपनों को कभी मत छोड़ो! शानदार 2023 की आशा करते हुए, आप सभी को एक खुशहाल, भरपूर और स्वस्थ नव वर्ष की शुभकामनाएं।’
फैंस लुटा रहे बेशुमार प्यार
शिल्पा शेट्टी का ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छाया हुआ है। इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’मैम नए साल की अडवांस में शुभकामनाएं।’ दूसरे ने लिखा है,’मेरा नया साल का उपहार आपके चेहरे पर यह बड़ी मुस्कान है…यह मुस्कान हमेशा के लिए बनी रहे। हर बीतते साल में आपको और अधिक प्यार।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’हमेशा की तरह एलिगेंट।’ ऐसे ही बाकी फैंस ने भी शिल्पा की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन को लव और हार्ट वाले इमोजी से भर दिया है।
The post Video: शिल्पा शेट्टी ने लिया रोलर कोस्टर राइड का मजा, ऐसे दी न्यू ईयर की बधाई appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment