Sushant Singh Rajput केस में नया दावा, एक्टर की आंख पर थे मुक्कों के निशान!

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस ढाई साल बाद फिर से सुर्खियों में है। सीबीआई को केस सौंपे जाने के बाद भी अबतक एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। वहीं बीते दिन इस केस ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कूपर अस्पताल के मोर्चरी कर्मचारी ने दावा किया कि वो सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को देखकर ही समझ गए थे कि ये ‘आत्महत्या’ नहीं बल्कि ‘हत्या’ है। अब इस मामले में कुछ और नए मोड़ आए हैं।

अटॉप्सी स्टाफ का बड़ा दावा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अटॉप्सी स्टाफ ने दावा किया है कि जब सुशांत की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था तो उनकी आंख पर मुक्के मारने के निशान थे। इस दावे के बाद से हलचल और ज्यादा तेज हो गई है। रिपोर्ट में आगे ये भी दावा है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे। अटॉप्सी स्टाफ के दावे के बाद दिवंगत एक्टर के फैंस एक बार फिर इंसाफ की मांग करने लगे हैं और केस नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।

शव और गले पर कई निशान- रूपकुमार

वहीं मोर्चरी कर्मचारी रूपकुमार ने बीते दिन बताया था,’जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई तो पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल लाया गया था। उनमें से एक वीआईपी शख्स का शव था। जब हम पोस्टमॉर्टम के लिए गए, तो हमें पता चला कि वह सुशांत सिंह राजपूत थे।’ रूपकुमार ने आगे कहा,’सुशांत सिंह राजपूत के शव पर कई निशान थे और गले पर भी दो-तीन निशान थे। पोस्टमॉर्टम दर्ज किया जाना चाहिए था, लेकिन उच्च अधिकारियों ने हमें केवल शरीर की तस्वीरें लेने के लिए कहा। इसलिए हमने जो किया वह उनके आदेश पर किया।’

Sushant Singh Rajput मौत की गुत्थी अनसुलझी

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से पंखे पर लटका मिला था। इस खबर ने सामने आते ही फैंस समेत मनोरंजन जगत के सितारों को भी दंग कर दिया था। वहीं शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था। इस केस की जांच पटना पुलिस से लेकर ईडी, नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) कर चुकी है। वहीं केस सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अबतक अनसुलझी है।

The post Sushant Singh Rajput केस में नया दावा, एक्टर की आंख पर थे मुक्कों के निशान! appeared first on E24 Bollywood.

0/Post a Comment/Comments