Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की

Rahul Gandhi: For the safety of Rahul Gandhi, Congress wrote a letter to Home Minister Amit Shah, demanding to provide security

कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लिखे गए पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्ति की गई है। पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में लापरवाही हुई। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। 

वेणुगोपाल की चिट्ठी में क्या?

Rahul Gandhi: For the safety of Rahul Gandhi, Congress wrote a letter to Home Minister Amit Shah, demanding to provide security
कांग्रेस नेता ने कहा- "भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में 24 दिसंबर को पहुंचने के बाद यात्रा की सुरक्षा में कई बार छेड़छाड़ हुई है। दिल्ली पुलिस कई मौकों पर यात्रा में बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने और राहुल गांधी, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली है, के आसपास सुरक्षा घेरा बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम हुई है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि राहुल गांधी के साथ चल रहे यात्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके आसपास घेरा बनाना पड़ता है। जबकि इसी दौरान दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।"
वेणुगोपाल ने चिट्ठी में आगे कहा, "इतना ही नहीं भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वालों को परेशान करने और बड़ी हस्तियों को हिस्सा न लेने देने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) यात्रा में शामिल होने वाले कई लोगों से पूछताछ कर रहा है। हमने 23 दिसंबर को हरियाणा को सोहना पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें हरियाणा राज्य खुफिया विभाग के एक शरारती तत्व के भारत जोड़ो यात्रा के कंटेनर में अवैध तरीके से घुसने की बात कही गई थी।"

सुरक्षा पर न करे राजनीति 

केसी वेणुगोपाल ने याद दिलाया कि आर्टिकल 19
के तहत कोई भी व्यक्ति अभिव्यक्ति की आजादी के तहत प्रदर्शन या यात्रा या अपने विचारों को व्यक्त कर सकता है. राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या का हवाला देते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने दो नेता खोए हैं और ऐसे में उनकी मांग है कि राहुल गांधी की सुरक्षा पर राजनीति ना हो और खिलवाड़ ना किया जाए.

0/Post a Comment/Comments