KGF 3: केजेएफ 3 में होगे क्या हार्दिक पांड्या, इंस्टाग्राम में फोटो शेयर कर लिखी ये बात

KGF 3: Will Hardik Pandya be in KJF 3, wrote this by sharing photos on Instagram

KGF 3:
'केजीएफ 2' बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस मूवी ने देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में बहुत कमाई की थी। इसी बीच क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'केजीएफ 3' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। साथ ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि केजीएफ में अब हार्दिक पांड्या भी एक्टिंग करेंगे। 

हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा, 'केजीएफ 3'


हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके साथ यश और भाई क्रुणाल पांड्या नजर भी नजर आ रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा, 'केजीएफ 3'। इस कैप्शन ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। साथ ही यूजर्स इस तस्वीरों पर कमेंट की बारिश कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा-एक फ्रेम में दो दिग्गज। वही एक ने कहा 'मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या केजीएफ 3 में कैमियो करेंगे'

यश की फिल्म 'केजीएफ 2' कन्नड सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 8 जनवरी को यश का बर्थडे है। ऐसे में उम्मीद है कि मेकर्स इस दिन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।

तो क्या केजीएफ 3 में यश से भिड़ेंगे हार्दिक पांड्या और क्रुणाल?

KGF 3: Will Hardik Pandya be in KJF 3, wrote this by sharing photos on Instagram

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल की ये तस्वीरें देखने के बाद आपके भी मन में यही सवाल कौंधा होगा कि तो फिर अब क्या... यश की केजीएफ 3 में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल नजर आएंगे। तो बता दें कि ये सिर्फ एक फन पोस्ट था। ऐसा नहीं होने वाला है। सुपरस्टार यश केजीएफ 2 की बंपर सक्सेस के बाद अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं कर पाए हैं। वो किस फिल्म के साथ दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। ये सवाल अभी भी जस का तस बना हुआ है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि फिल्म स्टार अपने बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। 

केजीएफ 3 के साथ वापसी करेंगे यश

बीते कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि यश एक बार फिर केजीएफ 3 के साथ ही थियेटर में वापसी करेंगे। हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। याद दिला दें कि सुपरस्टार यश 8 जनवरी के दिन अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। तो क्या आप सुपरस्टार यश की अगली फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments