गुना। गुना में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि दो घंटे नहीं लगेंगे आरोन में आग लगा दूंगा। फिर चाहे मुझे जेल हो जाए। दरअसल, सोमवार को आरोन सब्जी मंडी में डलिया रखने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ था। इसमे जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने 6 लोगों पर FIR भी दर्ज कर ली थी। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोन में ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है।
यह घटना सोमवार की है। आरोन सब्जी मंडी में डलिया हटाने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ। खेड़ापति कॉलोनी में रहने वाले हीरालाल कुशवाह (61) ने बताया कि "मैं पुरानी गल्ला मंडी आरोन में सब्जी की आढ़त का धंधा करता हूं। बुधवार सुबह 7:30 बजे मेरी दुकान के सामने किसानों की सब्जी की डलियां रखी थीं। उसी समय शक्कू उर्फ शखावत की अपनी आढ़त की दुकान से आया और कहने लगा कि तुमने रास्ते में किसानो की डलियां रखवाई है। इससे रास्ता रुक गया है। मैंने कहा कि रास्ता नहीं रुका है। इसी बात पर शक्कू मुझे गालियां देने लगा। मैंने गालियां देने से मना किया तो शाहरुख, झब्बू व इमरान आ गए। शक्कू ने मुझे लाठी मारी, जो दाहिने हाथ में लगी। झब्बू ने भी लाठी से हमला कर दिया।
Post a Comment