सभी नेता मंच पर खड़े होकर झूमने लगे
जब अनुराधा पौडवाल ने ‘एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है… जिंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है'... गाया तो मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर खुद को नहीं रोक पाए। तीनों ही मंच पर संगीत की धुन पर झूमने लगे। शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। गीत शुरू होते ही वे कुर्सी से खड़े होकर हाथ ऊपर कर थिरकने लगे। यह देख एक के बाद एक मंच पर मौजूद सभी मंत्री खड़े होकर थिरकने लगे।
सर्द रात में सरोद की धुन पर झूमे श्रोता
इसके बाद विश्व विख्यात सरोद वादक अमजद अली खां ने बेटों अमान और अयान के साथ सरोद की तान पर ऊंगलियां चलाना शुरू किया, तो सर्द रात में बैठे श्रोता कुर्सी से खड़े होकर झूमते नजर आए।
कवियों ने भी काव्यापाठ कर मोहा मन
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया। कवि सम्मेलन में डॉ. हरिओम पवार मेरठ, विनीत चौहान अलवर, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, पूनम वर्मा मथुरा, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, अंजुम रहबर भोपाल, दिनेश मिश्रा मुंबई, शशिकांत यादव देवास, मदनमोहन दानिश ग्वालियर व तेजनारायण बेचैन ने काव्यपाठ से सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कवि हरिओम पंवार को मिला अटल सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया। उनको शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी कलाकारों का भी सम्मान किया गया है। साथ ही, 5 विभिन्न विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए गए।
Post a Comment