बीजेपी की नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय में कर्मचारी को मारे थप्पड़..


रीवा। गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष और BJP नेता अर्चना सिंह की अभद्रता का VIDEO सामने आया है। इसमें वे कंप्यूटर ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। मौके पर मौजूद CMO के लिए कहती हैं कि इनकी क्या औकात है। ये वाकया 31 अक्टूबर के दिन गुढ़ नगर परिषद का ही बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। अध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा है कि मैं कर्मचारी को डांट रही थी। वहां परिषद में CMO को बंधक बना लिया गया था।

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह ने सालों से पदस्थ 18 आउट सोर्स कर्मचारियों को बिना कारण 30 अक्टूबर को निकाल दिया था। विरोध स्वरूप विपक्ष के पार्षदों और दूसरे कर्मचारियों ने परिषद गेट की तालाबंदी कर दी थी। भनक लगते ही अध्यक्ष पुलिस को लेकर पहुंच गई। सभी की मांगों को नजरअंदाज करते हुए गेट खोल कर अंदर गई। कमरे के अंदर एमपी सरकार की संबल योजना का कार्य देख रहे कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी के साथ अभद्रता शुरू कर दी।

थप्पड़ मारा
अब इसी विवाद का 54 सेकेंड का VIDEO सामने आया है। इसमें अध्यक्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल तिवारी को परिषद कार्यालय के अंदर ले गईं। वहां थप्पड़ मारकर कंप्यूटर ऑपरेटर को कुर्सी पर बैठा दिया। कई बार आपत्तिजनक शब्द कहे। कहा कि नेता बन रहा है। चुप बैठा रह। कौन है तुम्हारा लीडर, किसने आंदोलन के लिए कहा। अंत में CMO डॉ. एसबी सिद्दीकी की तरफ हाथ करते हुए कहा- इनकी औकात क्या है। बता दें, इसके कुछ दिन बाद CMO का गुढ़ से ट्रांसफर हो गया।

पैसा लेते हैं काम नहीं करते
VIDEO पर अर्चना का कहना है, मैंने कुछ कर्मचारियों की नगर परिषद से छंटनी की थी। इन कर्मचारियों की शिकायतें मिल रही थीं कि ये पैसा लेते हैं, काम नहीं करते। आवास में किसी ने 40 हजार रुपए लिए, तो किसी ने 50 हजार रुपए। मैंने जांच समिति बनाकर जांच कराई तो शिकायत सही मिली। जिस दिन का ये VIDEO है, उस दिन मैं ऑफिस से घर आ गई थी। शाम को CMO का फोन आया। बोले- मुझे बंधक बना लिया है। मैंने परिषद कार्यालय जाने से पहले पुलिस को भी फोन लगा दिया। वहां पहुंची तो कर्मचारियों को डांटा, क्योंकि CMO बीपी के मरीज हैं। एक कर्मचारी को भी इसलिए डांटा क्योंकि वो खुद बीमार है। इसीलिए उसे डांटते हुए कहा कि चांटा मारूंगी।

0/Post a Comment/Comments