भोपाल। सचिन यादव ने अपने भाषण में कहा कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी रेखा बाई का 45428 ऋण माफ किया है । शिवराज सिंह के परिजनों रोहित सिंह, निरंजन सिंह, कावेरी बाई, ताहर सिंह अन्य लोगों के कर्ज माफ किया ।
कसरावद विधायक श्री सचिन यादव ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन की अवमानना का मामला उठाया, जब विधानसभा में कृषि मंत्री ने कर्जमाफी को स्वीकार किया था तब बाहर और सदन में झूठ क्यों बोलते है कि कर्ज़ माफी नहीं हुई ।
सचिन यादव ने सदन में बड़ा आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है ।
Post a Comment