भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंची दिल्ली, सोनिया गांधी और प्रियंका भी यात्रा में शामिल हुई

Bharat Jodo Yatra reached Delhi today, Sonia Gandhi and Priyanka also participated in the yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में एंट्री कर चुकी है. आज यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया. इस यात्रा में सोनिया और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो गई हैं. यात्रा करीब 10:30 बजे जयदेव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर जाएगी. यात्रा के दिल्ली आने पर राजनीति ने शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि देश में कोविड केसों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस केंद्र द्वारा घोषित कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है.
भारत जोड़ो यात्रा अपडेट 
- राहुल गांधी आज शाम राष्ट्रीय स्मृति स्थल - जाएंगे. यह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल है.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी निजामुद्दीन औलिया की दरगाह जाएंगे. जबकि भारत जोड़ो यात्रा में कमल हासन आईटीओ में शामिल होंगे.
- राहुल गांधी के नेतृत्व में काफिला लालकिले की - ओर बढ़ रहा है. हालांकि यात्रा इस वक्त आश्रम पहुंच चुकी है.
- भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी शामिल हुईं. इस दौरान प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा भी पदयात्रा में पहुंचे. इस वक्त राहुल गांधी का काफिला आश्रम की ओर बढ़ रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा मोहब्बत की आवाज राहुल गांधी 
वहीं, राजधानी दिल्ली में एंट्री करने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि आज हम भारत की राजधानी दिल्ली के द्वार पर खड़े हैं. यह इस यात्रा के लिए और देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. इस पूरी यात्रा के दौरान हमने अपने लोगों के जबर्दस्त ज्ञान से सीखा है. हमने उनकी पीड़ा देखी है और उनकी आकांक्षाओं को सुना है.
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब मोहब्बत की इस आवाज और भारत के लोगों के मैसेज को दिलवालों की नगरी यानी दिल्ली तक ले जाएगी. उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे शब्दों का नोट कर लें... आपकी नफरत को हमारा प्यार काटेगा.
PM Narendra Modi  को दिया संदेश 
राहुल गांधी ने कहा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप इस आवाज को जरूर सुनें. यह आपके अहंकार को चकनाचूर कर देगा और नफरत की उस आग को बुझा देगा, जिसे आपने 8 साल से अधिक समय तक पाला है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम 3000 किमी की यात्रा पूरी कर चुके हैं. जबकि अभी भी मजबूती से चल रहे हैं. लोग सोचते हैं कि ये कैसे पॉसिबल है, तो समझ लीजिए कि ये भारत के लोगों की शक्ति है जो इस यात्रा के पीछे असली ताकत है. हमने जहां भी यात्रा की है, मैंने एक ही चीज़ देखी है - मोहब्बत. साथ ही कहा कि महंगाई हटाओ, बेरोज़गारी मिटाओ, नफ़रत मत फैलाओ. हिंदुस्तान की ये आवाज़ 'राजा' के सिंघासन तक लेकर हम दिल्ली आ गए.
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना 
एजेंसी के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर के कई देश कोविड मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से जूझ रहे हैं और सरकार ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए हैं, तो कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रही है? प्रोटोकॉल सबके लिए होते हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड के हालातों के बीच हमने दिशा- निर्देश जारी किए हैं. यह कांग्रेस नेताओं को तय करना है कि क्या वे जिम्मेदार नागरिकों की तरह दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी 
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की राहुल की यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है. भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर यात्रा करें. आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.
दिल्ली की प्रभावित सड़कें और स्थान
बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R / A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल / लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक.
शांति वन चौक, नुक्कड फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिद, मीठापुर चौक, लालकुआं रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड / भैंरो रोड टी- प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/ पडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड / पुराना किला रोड टी-प्वाइट, R / A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड/ कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/ कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट, घाटा मस्जिद रोड, अंसारी कट, हाथी खाना चौक, फतेहपुरी मस्जिद, हनुमान मंदिर.

0/Post a Comment/Comments