भोपाल में रोजगार मेला फ्लॉप शो : ना पूरी कंपनियां आईं, ना ही बेरोजगार..


इन पोस्ट के लिए भर्ती का दावा
मेग्नम बीपीओ के लिए टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स ऑफिसर एक्जीक्यूटिव, कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एजेंट, फिल्पकार्ट डिकवरी एक्जीक्यूटिव, मल्टीपल प्रोफाइल आदि।

ये योग्यता चाही थी

  • पांचवीं, आठवीं, 10वीं से 12वीं, ग्रेज्युएट, पोस्टर ग्रेज्युएट, आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए, फ्रेशर, टेक्निकल/नॉन टेक्निकल, बीई मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, अनुभवी आदि।

इतनी उम्र का दायरा

  • 18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। महिला और पुरुष दोनों ही आवेदक जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं।

इतनी सैलरी का दावा

  • 8,000 से 20,000 रुपए तक

पिछले रोजगार मेलों में भी यही तस्वीर
पिछले रोजगार मेलों में देखने में आया था कि कंपनियां 20 हजार रुपए तक की नौकरी देने का दावा करती है, लेकिन जब युवा वहां इंटरव्यू के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें बहुत कम सैलरी बताई जाती है। इसे लेकर पिछले मेलों में हंगामे की स्थिति भी बन चुकी है। दूसरी ओर जितनी कंपनियां बताई जाती है, उतनी आती नहीं। इस मेले में भी यही तस्वीर सामने आई है।

0/Post a Comment/Comments