'दादी को गूंगी गुड़िया कहा जाता था'
राहुल गांधी से पूछा गया कि कोई पप्पू कह दे तो दिल पर लगा होगा। इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'नहीं, ये प्रचार अभियान है। वो जो बोल रहा है, उसके अंदर डर है। उसकी जिंदगी में कुछ नहीं हो रहा है।' राहुल ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी को भी गूंगी गुड़िया कहा जाता था, लेकिन आज उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। ये ही लोग 24 घंटा मुझ पर हमला करते हैं।
राहुल ने आगे कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है। आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मुझे इसे दिल पर लेने की जरूरत नहीं है। राहुल इंदिरा गांधी के लिए कहते हैं, 'वह मेरे जीवन का प्यार थी। मेरी दूसरी मां।' राहुल से पूछा गया किया क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हो? इस पर राहुल ने कहा, 'यह एक दिलचस्प सवाल है। मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है।'
अभी तो टीशर्ट चल रही है...
राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पहुंचे। यहां पर मीडिया ने उनसे पहला सवाल उनकी टी-शर्ट पर किया। राहुल गांधी ने कहा- अभी तो यही चल रही है। जब नहीं चलेगी तो देखा जाएगा।
कांग्रेस ने केंद्र से बोली- राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करें
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा की मांग की है। इसको लेकर पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में कई बार चूक हुई है। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने यात्रा में शामिल कई लोगों से पूछताछ की है।
Post a Comment