सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर...


भोपाल। अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखो, पता नहीं कब-कैसा मौका आ जाए...। कर्नाटक के शिवमोगा में दिए इस बयान पर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर हुई है। एफआईआर शिवमोगा के ही कांग्रेस कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है। भोपाल सांसद ने 25 दिसंबर को यह बयान दिया था। वे शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई थीं।
सांसद प्रज्ञा पर भडक़ाऊ भाषण देने का आरोप है। शिवमोगा जिला कांग्रेस कमेटी के एचएस सुंदरेश की शिकायत पर 28 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि पुलिस नजरअंदाज करती है, तो हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे। प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर कर्नाटक पुलिस ने धारा 153्र (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295्र (जानबूझकर किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 153बी, 268, 298, 504 और 508 भी शामिल की है। केस शिवमोगा के कोटे थाने में दर्ज हुआ है। शिवमोगा एसपी जीके मिथुन कुमार के पास 26 दिसंबर को भी शिकायती आवेदन पहुंचा था। ये आवेदन तहसीन पूनावाला ने दिया था।
भोपाल सांसद ने कहा था- अपने घरों में हथियार रखो। कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है। उनके पास जिहाद की परंपरा है, अगर कुछ नहीं है, तो वे लव जिहाद करते हैं। अगर वे प्यार भी करते हैं, तो उसमें भी जिहाद करते हैं। हम भी प्यार करते हैं, भगवान से प्यार करते है। एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता है। संन्यासी के अनुसार, जब तक सभी अत्याचारी और पापी लोगों को हटा नहीं दिया जाता है, तब तक ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में प्रेम की सच्ची परिभाषा जीवित नहीं रह सकती है।

0/Post a Comment/Comments