रवीना को भाया सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, वन मंत्री के परिवार ने उठाया मौके का लाभ..

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को मप्र इतना रास आया कि वे बार-बार प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सैर करने पहुंच रही है। एक बार फिर रवीना ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की वादियों के कुछ पल गुजारा। यहां जंगल सफारी के साथ ही वन्यप्राणियों का दीदार किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस बार जंगल-सफारी अकेले नहीं, मप्र के वनमंत्री विजय शाह की पत्नी भावना, बेटे दिव्यादित्य शाह और बहू पद्मिनी के साथ की।

0/Post a Comment/Comments