आप दो पहिया वाहन से जा रहे हों और सामने अचानक शेर आ जाए..। आप क्या करेंगे..? सामान्य जवाब है कि हम नहीं, जो करना होगा वो शेर ही करेगा। लेकिन कई बार ऐसा नहीं भी होता है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बाघ रास्ता बदल कर जाते हुए दिख रहा है।मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का बताया जा रहा है। जहां एक बंदा स्कूटी से जा रहा था कि तभी उसकी नजर सड़क पर घुमते टाइगर पर पड़ती है। वह घबरा जाता है और जैसे ही वह बाघ को अपनी तरफ आते देखता है तो यू-टर्न लेकर वहां से चलता बनता है।
Post a Comment