अमित शाह के बिहार दौरे से एक दिन पहले NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी... आखिर क्या है राज?

पटना। देश में NIA और ED ने PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को10 राज्यों में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर सौ से अधिक हिरासत में लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार आने के ठीक एक दिन पहले PFI पर NIA के छापे को लेकर इस अजीत डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। अगस्त 2022 में रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि गिरफ्तार आतंकी भारत में BJP के बड़े नेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। इसके लिए उसने तुर्की में ट्रेनिंग ली थी और रूस के जरिये भारत पहुंच कर BJP के बड़े नेता की हत्या आत्मघाती हमला के जरिये करना चाहता था। लेकिन रूस की खुफिया एजेंसी ने IS का 'प्लान इंडिया' अंजाम तक पहुंचने के पहले ही खोल कर रख दिया। 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय बिहार आगमन के दौरान वह सीमांचल के मुस्लिम बहुल पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन के पहले NIA और ED की टीम ने 23 अगस्त को कटिहार और अररिया समेत बिहार के 32 जगहों पर टेरर फंडिंग मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी, जिसमें PFI से जुड़े इंजीनियर महबूब नदवी के घर और पटना के फुलवारी माड्यूल के SDPI महासचिव इंजीनियर एहसान परवेज के घर भी छापेमारी की गई थी।

23 अगस्त के बाद 22 सितंबर यानी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन के ठीक एक दिन पहले NIA और ED की संयुक्त टीम ने बिहार समेत देश के 10 राज्यों में PFI के ठिकाने पर छापेमारी की। इसमें 100 से अधिक PFI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नोएडा में रह रहा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का (PFI) अध्य्क्ष परवेज भी शामिल है। बताया जा रहा है कि PFI पर NIA और ED ने यह कार्रवाई आतंकियों का समर्थन करने के आरोप में की है।

0/Post a Comment/Comments