एयरपोर्ट विवाद पर बोले सिंधिया- हकीकत जांच के बाद आएगी सामने; भाजपा सांसद पर दर्ज है FIR

Deoghar Airport Dispute: एयरपोर्ट विवाद पर बोले सिंधिया- हकीकत जांच के बाद आएगी सामने; भाजपा सांसद पर दर्ज है FIR

बता दें कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के दोनों सांसदों और 7 अन्य लोगों पर गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर एटीसी के अधिकारियों पर दबाव बनाया कि वो उनके चाटर्ड फ्लाइट को देवघर से उड़ने की इजाजत दे, जबकि यह फ्लाइट 31 अगस्त को उड़ने वाली थी। दोनों भाजपा नेता झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने के बाद दिल्ली जाना चाहते थे। दुमका में लड़की को जिंदा इसलिए जलाया गया था क्योंकि उसने शाहरुख नाम के एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करने से इनकार कर दिया था।

दुमका से निकलने के बाद देवघर एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा सांसदों का वहां एटीसी अधिकारियों से विवाद हुआ था। शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पत्रकारों ने इस विवाद को लेकर सवाल किया तो ने कहा, 'जांच के बाद मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। जिसके बाद डिटेल आपके साथ भी शेयर की जाएगी।'

सुरक्षा नियमों को तोड़ा

दुबे, उनके दोनों बेटों, सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढिंगरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत 1 सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप है कि सभी 9 लोगों ने एटीसी रुम में घुस कर सुरक्षा नियमों को तोड़ा और जबरन विमान ले जाने की अनुमति हासिल fकी।

0/Post a Comment/Comments