शिक्षकों के आंदोलन से हिली मध्य प्रदेश सरकार

भोपाल। मप्र विधानसभा का सत्र 13 सितंबर को शुरू हो रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र ने इसी दिन भोपाल में शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। संघ पदाधिकारियों ने इस शक्ति प्रदर्शन में करीब 1 लाख अद्यापकों के पहुंचने का अनुमान जताया है। इस प्रस्तावित हड़ताल से प्रदेश सरकार हिल गई है और ताबड़तोड़ में भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गई है। इतना ही नहीं सभी संभागों में एक-एक अधिकारी की तैनाती भी की गई है जिन्हें बिना अनुमति विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों की मॉनीटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल ने लंबित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। हड़ताल के चलते 13 सितंबर को भोपाल में अध्यापकों का शक्ति प्रदर्शन प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि अध्यापकों की इस हड़ताल को विपक्ष का समर्थन भी मिल सकता है और अन्य संगठन भी भोपाल में प्रदर्शन और रैली इत्यादि कर सकते हैं। इस आशंका के चलते सरकार हरकत में आ गई है। भोपाल में जहां तत्काल प्रभाव से धारा 144 प्रभावशील कर दी गई है वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने भोपाल में ऐसी किसी भी गतिविधि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

0/Post a Comment/Comments