भोपाल.. सरकार' के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हुआ, कुछ विभागों में फंसा पेंच

भोपाल की 'शहर सरकार' के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है। हालांकि, महापौर मालती राय ने अभी लिस्ट जारी नहीं की है। दो से तीन दिन में लिस्ट जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ विभागों में पेंच फंसा था, जो सुलझ गया है। विभागों के बंटवारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मंत्री-विधायकों की पसंद को भी तवज्जों दी गई है। इधर, नगर परिषद की पहली मीटिंग 6 सितंबर को हो सकती है।

नगर निगम में मेयर इन कौंसिल यानी, एमआईसी का गठन 14 अगस्त को हो चुका है, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। दरअसल, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, जलकार्य और ट्रांसपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण विभागों को लेकर पेंच फंसा हुआ था। बीजेपी के सीनियर नेता, मंत्री और विधायक अपने समर्थक एमआईसी सदस्यों को अच्छे विभाग दिलाना चाहते थे। ऐसे में बंटवारे पर खासी मशक्कत हुई। आखिरकार विभाग तय हो गए, लेकिन किसे, क्या विभाग मिला, इसकी लिस्ट जारी नहीं की गई है।

ये 10 पार्षद हैं एमआईसी में
कुल 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है। इनमें सीनियर पार्षद रविंद्र यती, सुषमा बावीसा, मनोज राठौर, जगदीश यादव शामिल हैं। वहीं, राजेश हिंगोरानी, अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, आरके सिंह बघेल भी शामिल किए गए हैं। 18 अगस्त को लिस्ट सामने आई थी। हालांकि, लिस्ट पर 14 अगस्त का उल्लेख था।

0/Post a Comment/Comments