केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया और फिर अपने ही बुने जाल में फंस गईं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। कांग्रेस ने दावा किया कि स्मृति ईरानी ने फिर हमेशा की तरह फिर गलत बयानबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के वीडियो को शेयर कर उसे प्रोपेगेंडा बताते हुए तंज कसा है। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी स्मृति ईरानी ट्रोल करने की कोशिश की है।
स्मृति ईरानी ने बेंगलुरु में शनिवार को 'जन स्पंदन' कार्यक्रम में राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि 'आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं कि भारत को जोड़ने के लिए आप यात्रा कर रहे हैं। अरे, मगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रमाण करके तो जाते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं।' स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल जाने का वीडियो शेयर कर दिया। इसके बाद स्मृति ईरानी की तो बोलती बंद हो गई, पर कांग्रेस ने उनकी घेरे बंदी कर दी।
राहुल गांधी की पदयात्रा में केसी वेणुगोपाल भी चल रहे हैं। शशि थरूर हैं। कहते हैं कि भाजपा की घबराहट के बारे में क्या कहना। वह तो साफ दिखाई दे रही है। तमिलनाडु से कांग्रेस के नेता एसवी रमणी कहते हैं कि स्मृति ईरानी का साफ-साफ झूठ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बड़े गुस्से में हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर आक्रामक प्रहार के साथ सीख दे रही हैं कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें स्वामी विवेकानंद को नमन कर लेना चाहिए था। लोगों ने स्मृति ईरानी के वक्तव्य के साथ एक वीडियो भी जोड़ा है। इसमें राहुल गांधी कन्याकुमारी में यात्रा आरंभ करने से पहले विवेकानंद जी को नमन कर रहे हैं। रमणी कहते हैं कि अब भाजपा के दुष्प्रचार को लेकर इससे बड़े किस प्रमाण की जरुरत है। स्मति ईरानी के इस बयान पर जयराम रमेश भी कहते हैं कि सात सितंबर को 3.30 बजे राहुल गांधी कहां थे? ईरानी को पहले पता कर लेना चाहिए कि राहुल गांधी कहां थे। अगर इसके लिए उन्हें चश्मा चाहिए, तो वह देने के लिए तैयार हैं।
'भाजपा नेताओं ने गलत ट्रैक पकड़ लिया है'
कांग्रेस नेता कहते हैं कि भाजपा के नेता प्रोपेगेंडा फैलाने में माहिर हैं। उनका कहना है कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा के शुरू होने से पहले ही अपने काम में लग गई है, लेकिन इस बार उनके नेताओं ने गलत ट्रैक पकड़ लिया है। राहुल गांधी की टीम के एक सदस्य का कहना है कि पूरी कोशिश राहुल गांधी को 'पप्पू' साबित कर देने की शुरू हुई थी। जैसे भाजपा के नेताओं ने पहले आलू से सोना बनाने को लेकर गलतबयानी की थी, उसी तर्ज पर इस बार भी हमले की शुरुआत हुई। लेकिन इस बार सब उल्टा पड़ रहा है। कांग्रेस के नेता एम रामचंद्रन ने अमर उजाला से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता देखकर भाजपा नेता बौखला गए हैं। इसलिए जो मन में आ रहा है, टीवी पर बोल रहे हैं। मजे की बात यह भी है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी संस्थान के निदेशक अनिर्बन गांगुली जैसे बुद्धिजीवी भी राहुल गाधी की इस यात्रा को देश की जनता के लिए एक मनोरंजन से जोड़ रहे हैं
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी के बयान को प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा 'चल झूठी, इतना सिली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती।' अपने इस पोस्ट के साथ कांग्रेस नेता ने विवेकानंद को प्रणाम करते राहुल गांधी का वीडियो भी शेयर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी को टैग कर लिखा 'झूठ बहुत बोलती हैं, बार बार पकड़ ली जाती हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा 'भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को । चल झूठी कहीं की।'
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कमेंट किया कि झूठ और धोखे की केंद्रीय मंत्री । महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डाटा डिसूजा ने इस वीडियो पर लिखा 'फर्जी खबर फैलाने वालों से सावधान।' कांग्रेस नेता गौरव गांधी ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए लिखा 'मुझे बताया गया है, बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ हर रोज एक फर्जी मुद्दा बनाने के लिए बीजेपी और आरएसएस के सात मंत्रियों और 15 वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनौपचारिक समिति बनाई है। इस यात्रा में पैदल चलकर यात्री जहां कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, वहीं बीजेपी का अपना संघर्ष है।'
अशोक कुमार पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा 'एक होता है झूठ, एक होता है सफेद झूठ और फिर आता है सिल्ली सोल झूठ। कमाल है।' निशा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'आजकल बीजेपी अपना ही नुकसान करवाने में लगी हुई है, अब तो केंद्रीय मंत्री ने भी गलत बयानबाजी करके अपनी छवि खराब कर ली।' राघवेंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया 'मैडम तो गजब का प्रोपेगेंडा चला लेती हैं, इसी सब के भरोसे तो इन लोगों का काम चल रहा है।' पर अभी बीजेपी का कोई नेता या मीडिया सेल स्मृति ईरानी का बचाव करने सामने नहीं आए।
Post a Comment