राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार:कहा- मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं, विपक्षी दल साथ आएं और भाजपा से लड़ें


पटना। NDA से अलग होने के बाद बिहार के CM नीतीश कुमार तीन दिनों के सियासी दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। कुमार सबसे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मिलने उनके आवास गए। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली।

खुद के प्रधानमंत्री बनने के सवालों पर नीतीश ने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ आएं और भाजपा के खिलाफ लड़ें। भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। नीतीश कुमार 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली।

लालू यादव से मिलने उनके घर गए
दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार ने बिहार में अपने नए साथी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर गए। नीतीश कुमार दिल्ली के तीन दिनों के दौरे पर विपक्ष के कई अन्य नेताओं से भी मिलेंगे। वे अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकते हैं और विपक्षी एकता की मुहिम में उन्हें भी शामिल करने की कोशिश करेंगे।

0/Post a Comment/Comments