बाबा रामदेव ने की राहुल गांधी की तारीफ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” के जरिए कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी के इस यात्रा की बहुत से लोग तारीफ कर रहे हैं जबकि विरोधी कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. बाबा रामदेव के बयान पर लोगों के साथ ही कांग्रेस के नेता भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा को लेकर बाबा रामदेव ने कहा है कि नेहरू जी योग करते थे, इंदिरा जी भी योग करती थीं, सोनिया जी योग करती हैं, राहुल भाई भी योग करते हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि अब उनकी मेहनत रंग ला रही है, भारत जोड़ो यात्रा यात्रा में वह बड़े शान से चल रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि कभी कुर्ता पजामा में तो कभी टीशर्ट में, राहुल गांधी जी चल रहे हैं। अब उनके ऊपर रोज खबरें बन रही हैं और हेडलाइन बन रही है। आप सोचो, जिस आदमी को नेशनल मीडिया पर थोड़ी जगह मिलती थी आज मीडिया में उसके नाम की चर्चा हो रही है, यही उसकी विजय यात्रा है।

0/Post a Comment/Comments