छिंदवाड़ा के दमुआ में बोले शिवराज- आपने न सांसद दिया, न विधायक, पार्षद ही दे दो


2023 में मध्यप्रदेश में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री के गढ़ छिंदवाड़ा में मिन्नत करते हुए वोट मांगते दिखे। CM आज छिंदवाड़ा के दमुआ पहुंचे हैं। यहां दूसरे फेस में नगरीय निकाय चुनाव होना है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए CM ने लोगों से कहा- न तो आपने भाजपा को जिले में सांसद दिया और न ही कोई विधायक, अब कम से कम पार्षद तो हमें दे दो। CM ने कहा कि हमने दमुआ के विकास के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए पहुंचाए थे, लेकिन कांग्रेस की स्थानीय नगरीय निकाय की सरकार ने बंदरबांट करते हुए उसे खा गए। पीएम आवास के तहत यहां के लिए 800 आवास स्वीकृत किए गए, लेकिन सिर्फ 400 आवास ही दिए गए।

0/Post a Comment/Comments