ब्रिटेन की गृहमंत्री के पिता की गोवा में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने शिकायत की है कि उत्तरी गोवा में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है, जिसके बाद राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा भारतीय मूल की सांसद ब्रेवरमैन को इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।   

पुलिस अधीक्षक (एसआईटी) निधि वासन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीस ने शिकायत की है कि असगाओ में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियां सामूहिक रूप से 13,900 वर्ग मीटर में हैं। 

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर एसआईटी ने पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।  

फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और गोवा एनआरआई कमिश्नरेट को एक ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई। 
संपर्क किए जाने पर गोवा के एनआरआई कमिश्नर नरेंद्र सवाईकर ने बताया कि उनके विभाग को पिछले सप्ताह ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसे राज्य के गृह विभाग को भेज दिया गया था।   

गोवा सरकार ने इस साल की शुरुआत में जमीन हड़पने के मामले की जांच के लिए पुलिस, राजस्व और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी राज्य में ऐसे 100 से अधिक मामलों की जांच कर रही है और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के दो अधिकारियों सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

0/Post a Comment/Comments