महाराष्ट्र की राजनीति की अलग शैली है। यहां सियासी घमासान नाटका अपना स्थान है। अब सीएम एकनाथ शिंद के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंद के सीएम की कुर्सी पर विराजित होने की तस्वीर का नया दौर शुरू हो गया। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र को ताना मारा कि 'अब तो शिंद के पुत्र भी सीएम की कसी पर बैठ रहे हैं. हमारी उनसे पूरी सद्भावना है।
ट्विटर पर जारी फोटो में सांसद शिंदे अपने पिता की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी पृष्ठभूमि में शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की तस्वीर लगी है और उसके नीचे एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार।
इसे लेकर ट्विटर पर श्रीकांत को महाराष्ट्र का 'सुपर सीएम बताते हुए पूछा है कि यह कैसा राजधर्म है? ये सीएम की पर बैठे है और उनके सामने लोग खड़े होकर उनसे चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में जब यह फोटो हुआ तो प्रियंका चतुर्वेदी ने उसे रिट्वीट करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम फडणवीस ने सीएम की कुर्सी का मजाक बना दिया। जब आदित्य ठाकरे मामले देख रहे थे तो उन्हें दिक्कत हो रही थी. थे लेकिन अब एकनाथ शिंदे के पुत्र न तो विधायक हैं और ना मंत्री। उनके साथ मेरी सहानुभूति है, जिन्होंने सत्ता की भूख की खातिर अपने और अपने से जूनियर के लिए कुर्सी को मजाक बनाकर रख दिया।
Post a Comment