जब पीएम मोदी हसीना से बोले, आप गडकरी जी को भोजन पर बुलाएं, ये खाने-पीने के बेहद शौकीन और ज़िंदादिल इंसान भी हैं."

बंगला देश की प्रधान मंत्री शेख हसीना दौर पर हैं। आज जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को अपनी कैबिनेट से भी मिलवाया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे माहौल में हंसी के ठहाके गूंजने लगे.

नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को कैबिनेट से मिलवाया तो उन्होंने कहा, "आपकी हमेशा से शिकायत रहती है कि हम भोजन पर नहीं मिल पाते हैं. आप गडकरी जी को भोजन पर बुलाएं, ये खाने-पीने के बेहद शौकीन और ज़िंदादिल इंसान भी हैं."

प्रधानमंत्री की इस बात सुनकर माहौल एकदम से बदल गया और सब हंसने लगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी पीएम की बात का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम कल रात ही डिनर पर थे और आगे भी जरूर साथ बैठेंगे.

0/Post a Comment/Comments