सरकार पर ज्यादा भरोसा नहीं करें... नितिन गडकरी ने आखिर ऐसा क्यों कहा

सरकार पर ज्यादा भरोसा नहीं करें... नितिन गडकरी ने आखिर ऐसा क्यों कहा
महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इससे खेती को काफी नुकसान हो रही है। किसान केंद्र और राज्य सरकार से राहत और मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठ हैं। अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को सरकार पर ज्यादा भरोसा नहीं करने सलाह दी है। दरअसल, उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादों की मार्केटिंग और उसके निर्यात के लिए अपनी खुद की कंपनियां बनाएं।

गडकरी ने कहा कि सरकार वहां कदम रख सकती है, जहां किसान किसी समस्या का समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं। वह अपने एग्रोविजन फाउंडेशन और सरकारी निकाय 'कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक संपर्क कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

0/Post a Comment/Comments