मैनिट में छात्रों का हंगामा:75% अटेंडेंस के नियम के कारण 60% छात्र परीक्षा के लिए पात्र नहीं; पुलिस बुलानी पड़ी

भोपाल। भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के छात्रों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। बुधवार से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार को कुछ उग्र नजर आया। मैनिट के मुख्य गेट पर जुटे 300 से ज्यादा छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस बल को बुलाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर करीब 40 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

छात्रों की मांग- अटेंडेंस की 75% अनिवार्यता से छूट मिले

बीटेक के इन छात्रों का कहना है कि फाईनल इयर के छात्रों को 75% अटेंडेंस के नियम में छूट मिलनी चाहिए। जब स्टूडेंट प्लेसमैंट के टेस्ट और इंटरव्यू दे रहे होते हैं उसी दौरान कॉलेज में प्रोफेसर क्लास भी ले रहे होते हैं। इस नियम के कारण फाईनल इयर के करीब 60% छात्रों को मिनी टेस्ट देने से रोका जा रहा है। छात्रों का कहना है कि अटेंडेंस में ढील नहीं दी गई, तो मिड टर्म और एंड टर्म एग्जाम से भी उन्हें रोका जाएगा।

0/Post a Comment/Comments