कांग्रेस के प्रकोष्ठों और विभागों की समीक्षा बैठक के बाद नाथ ने कहा, बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन है। मैं रोज सौ लोगों से मिलता हूं। उनकी व्यथा सुनता हूं। किस प्रकार से नियुक्ति, रोजगार के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। एमपी में रोजगार और अपॉइंटमेंट के लिए रेट फिक्स है और ग्रेस मार्क्स देकर भर्ती हो जाती है। ये सब बातें आज सामने आ रही हैं। शिवराज सिंह कलाकारी किंग थे, अब घोटाला किंग बन गए हैं।
सीएजी की रिपोर्ट पर सरकार के पास जवाब नहीं
12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट सीएजी ने सरकार को भेजी और कहा 15 दिन में जवाब दीजिए। सीएजी ने नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं था इसलिए जवाब ही नहीं दिया। ऐसे मामलों में लीपापोती करने के लिए कह देते हैं, एफआईआर दर्ज करेंगे और थाने में कह देंगे कुछ मत करना। क्या एडमिनिस्ट्रेशन ऐसा होना चाहिए कि जब घोटाला सामने आए तभी सीएम से इस पर जवाब मांगें। ये घोटाले होने के इंतजार में बैठे रहते हैं।
कमलनाथ ने सारंग को दिया जवाब
मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कमलनाथ ने कहा, मेरी 45 साल की राजनीति में कोई उंगली नहीं उठा सकता। ये तो स्पष्ट है इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं हैं। मेरे से उनके पेट में क्यों दर्द होता है।
Post a Comment