स्कूल में फरसा लेकर घुसा सिरफिरा, बोला- स्कूल बंद करो, बच्चों को लेकर 2 घंटे क्लासरूम में बंद रहे टीचर

गुना जिले के बीनागंज के सरकारी स्कूल में शिक्षक और मासूम छात्रों ने दो घंटे तक खुद को कमरे में बंधक बनाए रखा। दरअसल, गांव का एक नशेड़ी युवक का फरसा लेकर स्कूल में घुस आया था। यह देख बच्चे दहशत में आ गए, जिसके बाद सभी को उससे बचाते हुए दूसरे कमरे में ले जाया गया। नशेड़ी ने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को भी धमकाया और तत्काल स्कूल बंद करने को कहा। इसके बाद बाहर रखे पानी के कैंपर पर फरसा मारना शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे तक सभी बच्चे कमरे में बंद रहे और वह आतंक मचाता रहा। पुलिस के आने पर सभी बाहर निकले।

0/Post a Comment/Comments